Homeअपना प्रदेशबस ने बाइक को मारी टक्कर एक की मौत एक घायल

बस ने बाइक को मारी टक्कर एक की मौत एक घायल

आगरा मुंबई हाइवे पर दुगनी में निर्मल होटल के सामने यात्रियों से भरी बस ने एक बाइक को पिछे से जोरदार टक्कर मार दी । हादसे में बाइक पर सवार एक युवक कि मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। 

प्राप्त जानकारी अनुसार इंदौर से बड़वानी जा रही बस क्र एमपी 13 पी 2141 ने निर्मल होटल के सामने अपने घर से गुजरी कि तरफ जा रहे बाइक क्र एमपी 10 एन ए 5178 को , बस ने  पीछे से जोरदार टक्कर मार दी । टक्कर लगते ही बाइक सवार कुछ दुरी तक घसीटते हुए गए। 

हादसें में पुप्पु पिता पुन्जीलांल  निवासी बाकानेर जिला खरगोन कि घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि रमेश पिता बलसिंह  निवासी बाकानेर जिला खरगोन गंभीर रुप से घायल हुआ । एम्बुलेंस कि मदद से उपचार के लिए धामनोद अस्पताल भेजा गया। जहां डाक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार कर गंभीर घायल को जिला अस्पताल धार के लिए रवाना किया गया । वहीं मृतक का पोस्टमार्टम पर , शव परिजनों को सौपा गया।मौके पर धामनोद पुलिस ने पहुंचकर बस को जप्त किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular