Homeअपना प्रदेशइस जिले में 241 सरकारी स्कूल के भवनों को कर दिया गया...

इस जिले में 241 सरकारी स्कूल के भवनों को कर दिया गया जमीदोज जानिए कारण 

241 शासकीय स्कूल भवनों को जमीदोज कर दिया है। जो अब जर्जर हो चुके है।  जिला प्रशासन ने इन सभी विद्यालयों को चिन्हित करते हुए उन्हें ध्वस्त करवाया गया। 241 जर्जर स्कूल के भवनों को ध्वस्त किए हैं।

सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत अनूपपुर जिले में संचालित शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ होने जा रहा हैं।  जिला प्रशासन ने बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश में विद्यालय परिसर में अव्यवस्थित पुराने जर्जर  भवनों को ध्वस्त कराते हुए मलबे को परिसर से दूर हटवाया हैं। जिले में कई वर्षों से विद्यालय स्तर, संकुल स्तर, विकासखंड स्तर से जर्जर स्कूल के भवनों को हटाए जाने के प्रस्ताव  आए थे। जिला शिक्षा केंद्र से इन प्रस्तावों को लोक निर्माण विभाग भेजा गए।  

कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग ने विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए पात्र भवनों का जीर्ण शीर्ण प्रमाण पत्र जारी किया गया।  वर्तमान में विकासखंड अनूपपुर में 26, कोतमा में 36, जैतहरी में 66 एवं विकासखंड पुष्पराजगढ़ में 119 कुल 247 जीर्ण शीर्ण भवन चिन्हित किए गए थे। 241 जर्जर भवनों को ध्वस्त करा लिया गया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular